Ghaziabad Accident: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भिड़ीं 25 गाड़ियां, 1 की मौत | वनइंडिया हिंदी

2021-01-16 185

The dense fog in Delhi NCR is now becoming deadly. On Saturday, a major road accident occurred in Ghaziabad due to fog. 25 vehicles collided on Eastern Peripheral Expressway of Ghaziabad. So far the person has died in this accident. At the same time, many injured people were injured, police have reached the spot as soon as the accident is reported. At the same time, all the injured have been admitted to the local hospital for treatment.

दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा अब जानलेवा होता जा रहा है. शनिवार को गाजियाबाद में कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. गाजियाबाद के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़िया आपस में टकरा गई. इस हादसे में अब तक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, कई घायल लोग घायल हो गए, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

#RoadAccident #GhaziabadNews #GhaziabadAccident

Videos similaires